पौड़ी: देवप्रयाग पौड़ी मोटर मार्ग पर पयाल गांव के पास अचानक 108 आपातकाली सेवा वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार दूसरे युवक को मामूली चोट आई है। दरअसल 108 वाहन देहरादून से फिटनेस कराकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पैठाणी वापस लौट रही थी।
इस दौरान देवप्रयाग पौड़ी मोटर मार्ग पर पयाल गांव के पास सामने से एक बाईक सवार को आते देख चालक ने एंबुलेंस को अतरिक्त मोड़ दिया जिससे वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, हादसे की सुचना के बाद पुलीस ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन यहां चालक को मृत घोषित कर दिया गया, पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सुरेंद्र सिंह पुत्र जमन सिंह निवासी कोल ,बंगेरली, थलीसैंण जिला पौड़ी के रूप में हुई है। जबकि दूसरा युवक वीरेंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह को हल्की चोट आई। घटना की सूचना पर थाना देवप्रयाग पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पौड़ी में पहुंचाया था। जहां चिकित्सकों ने सुरेंद्र सिंह को मृत घोषित किया।