हल्द्वानी। उत्त्राखण्ड़ के हल्द्वानी से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहॉ सड़क हादसे में आर्मी के जवान की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वाहन के अनियंत्रित होने से यह हादसा हुआ। हादसे में एक अन्य युवक भी घायल हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के एचएमटी के पास यह हादसा हुआ है। अंदेशा जताया जा रहा है कि यहॉ बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई होगी। जिसके बाद बाइक से छटकने से आर्मी जवान की मौत हो गई। वहीं अन्य घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहॉ घायल का उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर रही है, साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है।