श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर ब्लॉक के चौरास क्षेत्र में चौरास प्रीमीयर लीग (सीपीएल) का आगाज हो गया है। शहीद पैराट्रूपर गौतम की स्मृति में आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्वेश्य युवाओं की खेल प्रतिभा को मंच प्रदान करना है। प्रतियोगिता का शुभारंभ पैराट्रूपर शहीद गौतम के पिता रमेश, छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव मोहन नेगी द्वारा किया गया। सीपीएल का पहला मैच पितम मसमअमद और उेब चीलेपबे के बीच खेला गया। जिसमें उेब चीलेपबे ने बड़ी ही आसानी से 8 विकेट से मैच अपने नाम किया।
इस दौरान शहीद गौतम के पिता रमेश ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य है कि हम लोग अपनी तरफ से हर एक दिन जो हमारे भाई हमारी हिफाजत करते हुए सेना में शहीद हुए है, उन्हें याद करें। उनकी शहादत को नमन करते हुए मैच के दौरान जो भी मैन ऑफ द मैच या फिर मोमेंटो दिए जायेंगे उन पर शहीद भाईयो की तस्वीर लगाई जायेगी। जो कि सीपीएल की तरफ से एक श्रद्वांजली शहीदों को दी जायेगी। इस दौरान कमेटी के सदस्य अखिल घिल्डियाल, अमन काला, सौरभ घिल्डियाल ,रामपाल मियाँ आदि मौजूद रहे।