श्रीनगर गढ़वाल। जय हो छात्र संगठन द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर गढ़वाल विश्वविद्यालय कुलपति कार्यालय के बाहर बैठ धरना पदर्शन किया गया। छात्रों ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय आंतरिक परीक्षा प्रणाली में हुये बदलाव को खत्म कर रही है। कहा कि आंतरिक परीक्षा में पूर्व की भांति छात्रों को मौका दिया जाये।
छात्र नेता कैवल्य जखमोला ने कहा कि चीफ हॉस्टल वार्डन के द्वारा मौलिक अधिकारों का हनन किया गया है। इस बात को लेकर पूर्व में भी जय हो छात्र संगठन ने कॉलेज प्रशासन से शिकायत की थी, लेकिन इस पर कोई भी कार्रवाही नहीं की गई। छात्र नेता पुनीत अग्रवाल ने कहा कि एमबीए विभाग के प्रोफेसर द्वारा असंवैधानिक रूप से अपने ही रिश्तेदार को ही प्रोजेक्ट हेड बनाया गया , और सरकारी खर्चे में विदेश दौरे पर अपने साथ ले जाया गया। जिसकी अनुमति विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान नहीं करवाई गई थी। कहा कि सूचना के अधिकार में इस बात का खुलासा हुआ है। वहीं छात्रों ने मांग की कि विश्वविद्यालय को एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाये। कहा कि अगर जल्द ही इन मांगों पर सकारात्मक कार्रवाही नहीं हुई तो वें आंदोलन को उग्र रूप देंगे। धरना प्रदर्शन में छात्र नेता कैवल्या जखमोला के नेतृत्व में, पुनीत अग्रवाल, अमित किमोठी, अमित रतूड़ी, आलोक, संतोषी , अनामिका , अस्मिता आमिर मोहित बिष्ट आदि शामिल रहें।