पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी की बेटी अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने के लिए अब एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता आशुतोष नेगी ने दायर की है, याचिका में मुख्य रूप से हत्याकाण्ड में परोक्ष रूप से शामिल मुख्य आरोपी VIP की शिनाख्त करने और हत्याकाण्ड में शामिल अभियुक्तों के ख़िलाफ़ SIT के कमज़ोर साक्ष्य संकलन से असन्तुष्टि को लेकर CBI जाँच की माँग को लेकर ये याचिका दाख़िल की गयी है,
वहीं एसएलपी(क्रिमिनल) सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के.एम.जोसेफ़ और जस्टिस बी.वी.नागरत्ना की डबल बेंच ने दायर याचिका को स्वीकार करते हुये अब उत्तराखंड सरकार से अभी तक केस की अप टू डेट, स्टेटस रिपोर्ट तलब की है, बताते चले कि याचिकाकर्ता आशुतोष नेगी और अंकिता के माता-पिता,सोनी देवी और बीरेंद्र भण्डारी द्वारा इससे पूर्व उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में एक याचिका इस केश की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर की गई थी लेकिन हाईकोर्ट जस्टिस संजय कुमार मिश्रा ने सीबीआई जांच से इंकार करते हुए अपना फैसला सुनाया था ऐसे में अब याचिकाकर्ता आशुतोष नेगी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।