पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भण्डारी हत्याकांड के तीनों मुख्य अभियुक्त पुलकित आर्य अंकित गुप्ता व सौरभ भास्कर को हत्याकांड के बाद पहली बार एडीजे कोटद्वार कोर्ट में ट्रायल के लिए पेश किया गया। यहॉ आरोपियों पर लगे आरोपों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही पुलिकित आर्य की जमानत पर भी सुनवाई की गई लेकिन जमानत याचिका कोर्ट द्वारा खारिज कर दी गई। आपको बता दें कि पौड़ी के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गंगा भोगपुर राजस्व क्षेत्र से 18 सितंबर 2022 को वनंत्रा रिसोर्ट में कार्यरत अंकिता एकाएक गुमशुदा हो गई।
अंकिता की गुमशुदा के बाद पिता ने राजस्व क्षेत्र में गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज करवाई। वनंत्रा रिसोर्ट राजस्व पुलिस क्षेत्र में होने पर राजस्व पुलिस तीन दिनों तक गुमशुदा अंकिता को बरामद नहीं कर पायी । अंकिता के पिता द्वारा बेटी की हत्या की आशंका से राजस्व पुलिस से मामला रेगुलर पुलिस को सौपा गया। वनंत्रा रिसोर्ट सत्ता दल भाजपा का बेटा का होने पर रेगुलर पुलिस ने हस्तांतरित होने पर पुलिस ने वनंत्रा रिसोर्ट के मालिक पुलकित आर्य से सख्ती से पुछताछ करने पर पुलकित आर्य दोस्त अंकित गुप्ता व सौरभ भास्कर की निशानदेही पर अंकिता भण्डारी का शव चीला बैराज से उत्तराखंड जल पुलिस ने बरामद किया।

28 मार्च को होगी सुनवाई
अंकिता भण्डारी के अधिवक्ता अमित सजवाण ने बताया की जांच टीम एस आई टी द्वारा अभियुक्तों पर लिए गये आरोप चार्जशीट तय की जायेगी। जिसके बाद अंकिता हत्याकांड मामले में न्यायालय विधिवत अभियुक्तों व गवाहों की सुनवाई करेगी। बताया कि आज कोर्ट में अभियुक्तों पर लगे आरोपों की जानकारी दी गई साथ ही जमानत याचिका को लेकर भी सुनवाई हुई। आगामी सुनवाई 28 मार्च को होगी।
वहीं अंकिता हत्याकांड के पहली बार कोर्ट में पेश होने पर कांग्रेस पार्टी ने न्याय की मांग को लेकर सरकार का विरोध किया। यहॉ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर मौके से ले गई।