श्रीनगर। नगर निगम क्षेत्रांर्गत वार्ड नंम्बर 03 में घसियामहादेव में गुलदार ने पिंजरा तोड मुर्गीयों को अपना निवाला बनाया। जिससे अब लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
घसिया महादेव निवासी विजय ने बताया कि रविवार करीब 3 बजे के बीच गुलदार ने बाडे में बंद 6 दर्जन से अधिक मुर्गीयों को मार दिया। बताया कि वें विगत 30 साल से अधिक समय से मुर्गी, बकरी पालन का काम करते है और उसी से ही अपने परिवार का पालन पोषण करते है। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र. में लगातार गुलदार की चहलकदमी बनी रहती है। जिससे कभी भी कोई बड़ी अनहोनी की घटना होने की संभावना बनी है। कहा कि वें अपनी आर्थिकी के लिए मुर्गी पालन का कार्य करते थे, लेकिन गुलदार द्वारा उनके मुर्गियों को मारने के बाद उनकी आर्थिकी पर इसका प्रभाव पड़ा है।उन्होने स्थानीय विधायक डा. धन सिंह रावत ,वनक्षेत्राधिकारी और तहसील प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाये जाने की मांग की है। वहीं इस मामले को लेकर वन विभाग की टीम मौका का मुआयना करते हुए घटना की जानकारी ली।