उधम सिंह नगर : रुद्रपुर के डीडी चौक से लेकर इंदिरा चौक तक व्यापारियों की दुकान टूटने के बाद अब व्यापारियों का गुस्सा सातवे आसमान पर है.. व्यापारी आज रोडवेज के पास इकट्ठा होकर रूद्रपुर नगर निगम पहुंचे जहां उन्होंने मुख्य नगर अधिकारी विशाल मिश्रा से मुलाकात की और जिन व्यापारियों की दुकानें तोड़ी गई है.. उनको पुनः विस्तापन को लेकर मांग की.. उन्होंने कहा कि सभी व्यापारियों को पुनविस्थापन कराया जाए.. ताकि उनको रोजी-रोटी का संकट ना हो.. इस दौरान व्यापारी काफी आक्रोशित नजर आए
एक व्यापारी ने बीजेपी के जनप्रतिनिधियों को खरी-खोटी सुना दी.. व्यापारी ने कहा कि जिस समय उनकी दुकान थोड़ी जा रही थी कोई भी बीजेपी नेता उनके दुख बांटने नहीं आया.. ऐसे में उसने कहा कि अगर कोई उसके घर चुनाव में आएगा.. तो उसका स्वागत जूते और चप्पलों से किया जाएगा.. रुद्रपुर के व्यापारी इकराम मियां का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.. जिसमें पीड़ित व्यापारी बीजेपी नेताओं को खरी-खोटी सुनाता नजर आ रहा है..