श्रीनगर। नगर क्षेत्र में अलकनंदा नदी किनारे श्रीयंत्र टापू के पास एक महिला का शव मिला है। जिससे पूरे नगर में सनसनी फैल गयी है। जल पुलिस ने महिला के शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट भेज दिया है। वहीं अभी तक महिला की कोई भी पहुंचान नहीं हो पाई है। कोतवाली पुलिस अन्य थानों में गुमशुदगी की जानकारी जुटा रही है।