ऋषिकेश। पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा के नीलकंठ मंदिर में दर्शन करने जा रहा यात्रियों से भरा एक वाहन लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में दो बच्चों सहित एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ऋषिकेश पहुचाया गया जहां से घायलों को एम्स रेफर कर दिया गया।
दरअसल उधमसिंह नगर के रुद्रपुर से एक परिवार नीलकंठ महादेव के दर्शन करने जा रहा था। वाहन में एक ही परिवार के 13 लोग सवार थे। जब रूद्रपुर से निकला परिवार ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मोटर मार्ग पर पीपलकोटी के पास पहुॅचा तो यहॉ अचानक अनियंत्रित होकर गाड़ी खाई में जा गिरी।
हादसे की सूचना मिलनेे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू किया। जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ऋषिकेश पहुचाया गया, यहॉ डाक्टरों द्वारा 6 साल के दिव्यांश, 4 साल की दीप्ती को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं 20 वर्षिय कमलेश को भी डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। जबकि अन्य घायलों को एम्स रेफर कर दिया गया है।