श्रीनगर गढ़वाल : चारधाम यात्रा में यात्रियों के पंजीकरण को सीमित व अनिवार्य करने के सरकार के फैसले को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। श्रीनगर गढ़वाल के स्थानीय गोला पार्क में होटल व्यवसायियों व वाहन चालकों द्वारा बारिश में प्रदर्शन किया गया। होटल व्यवसायियों का कहना है कि प्रदेश के अधिकतर लोगों की आर्थिकी यात्रा से जुड़ी हुई है। लेकिन सरकार द्वारा यात्रा में सीमित संख्या किये जाने से होटल व्यापार पर इसका विपरित प्रभाव पड़ रहा है। गंगोत्री यमुनोत्री व बद्री-केदार में अलग-अलग संख्या में यात्रियों के पंजीकरण से कई ऑनलाईन बुंकिंग यात्रियों द्वारा कैंसल करा दी गई है।
होटल एशोसियशन श्रीनगर के अध्यक्ष नरेश नौटियाल का कहना है कि 2022 में यात्रा ने सभी रिकार्ड तोड़े जिसके बाद अंदेशा जताया गया था कि इस वर्ष भी रिकार्ड श्रद्वालु उत्तराखण्ड़ पहुॅचेंगे। ऐसे में सरकार को यात्रियों के ठहरने के लिए प्री फेबरिकेटेड हाउस, विश्राम गृह का निर्माण करवाना था जिससे कि अव्यवस्थायें न हो लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। अब सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए यात्रा में पंजीकरण प्रक्रिया के माध्यम से सीमित कर रही है। मौके पर होटल व्यवसायी महिताब पंवार, दीपक नौटियाल, अमित बिष्ट, सजंय पिमोली, बिक्रम पंवार आदि मौजूद रहे।