श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल विश्वविद्यालय के चौरास परिसर स्थित वानिकी एवं प्राकृतिक संसाधन विभाग द्वारा विश्व वानिकी दिवस मनाया गया। इस दौरान वानिकी विभाग के छात्रों द्वारा कैंपस क्लीन ड्राइव का आयोजन किया गया। अभियान के तहत गढ़वाल विवि के चौरास परिसर में विभिन्न विभागों के आस पास पड़े कूड़े को एकत्र किया गया। छात्रों द्वारा एकत्र किये गए कूड़े को नगर पालिका के सुपुर्द किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
वहीं इसी के साथ वनों एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रैली का भी किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा विभागाध्यक्ष डॉ० आर सी सुंदरियाल द्वारा तैयार की गई, साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ० ए के नेगी द्वारा की गई।
डॉ० ए के नेगी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें इकोसिस्टम सर्विसेज को केंद्र मानकर वनों की महत्ता को समझना चाहिए। डॉ० डी एस चौहान ने वनों को कार्बन सिंक का केंद्र बताते हुए छात्रों के बीच व्याख्यान प्रस्तुत किया। डॉ० जे एस बुटोला ने वनों के प्रबंधन एवं संवर्धन के विषय में छात्रों को जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें लेखन, पोस्टर तथा स्लोगन प्रतियोगिताओं शामिल रही। इन प्रतियोगिताओं में निधि उनियाल, जुनू तथा शुभी शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति थपलियाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ० बी पी चमोला, डॉ० एल एस कंडारी, शोधार्थी लक्ष्मण, धर्मेंद्र, अतुल, शुभम, जितेंद्र, कविता,अक्षय, हरीश, मनीतोंबी, प्रिया, भाग्यश्री, रेखा एवं वानिकी विभाग के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।