श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के हिमालयी जलीय जैव विविधता विभाग के ओर से विश्व जल दिवस के अवसर पर सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्रों ने शहर के विभिन्न मार्गों पर रैली निकालते हुए प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया।
ये भी पढ़े – वानिकी विभाग द्वारा मनाया गया विश्व वानिकी दिवस, चौरास कैंपस में चलाया स्वछता अभियान।
इस मौके पर हिमालयी जलीय जैव विविधता विभाग के विभागाध्यक्ष डा. जेएस चौहान ने बताया कि प्लास्टिक माइक्रो प्लास्टिक में टूटकर हमारे जलीय पारिस्थितिकी तंत्र जैसे नदी, तालाब, झरने और उनमें रहने वाले जीवो के भीतर पहुंच जाते हैं और विभिन्न समस्याएं उत्पन्न करता है। उन्होने लोगों से प्लास्टिक को प्रयोग पूर्णतः बंद करने की अपील की। इस मौके पर विभाग के डा. कौशल, नेहा बडोला, वैशाली भट्ट, दीप्ति सेमवाल, क्षितिज, मोनालिसा, अनामिका, रजनीश, निकिता, दयाकर, नौशाद आदि मौजूद थे।