• Sat. Sep 23rd, 2023

The uk pedia

We Belive in Trust 🙏

श्रीनगर गढ़वाल में रिवर राफ्टिंग शुरू, श्रीनगर अल्केश्वर घाट से देवप्रयाग तक कर सकते हैं राफ्टिंग।

Mar 22, 2023
River rafting started in Srinagar Garhwal, rafting can be done from Srinagar Alkeshwar Ghat to Devprayag.
Spread the love

श्रीनगर। अगर आप वाटर स्पोर्ट्स के शौकिन हो और राफ्टिंग करना चाहते हो तो इसके लिए अब ऋषिकेश जाने की आवश्यकता नहीं है। दरअसल श्रीनगर में ही रीवर राफ्टींग कराई जायेगी।
आपको बता दें कि अलकनदंा किनारे पहाड़ो की गोद में बसा श्रीनगर एजुकेशन हब होने के साथ-साथ अब टूरिजम हब भी बन रहा है। यहॉ खिर्सू जैसा पर्यटक स्थल है तो वहीं धारी देवी, कमलेश्वर महादेव मंदिर समेत देवलगढ़ जैसे सि़पीठ भी है। इसी के साथ अब श्रीनगर गढ़वाल रीवर राफ्टिग के लिए भी जाना जायेगा। दरअसल राफ्टिंग के शौकिन अब श्रीनगर के अलकेश्वर घाट से देवप्रयाग तक राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके लिए आज अल्केक्ष्वर घाट से पहला ट्रायल भी किया गया। आपको बता दें कि इससे पूर्व भी श्रीनगर में कुछ युवाओं द्वारा रीवर राफ्टिंग को लेकर पहल की गई थी।

आपको बता दें कि आज़ अलकनंदा रिवर राफ्ट का पहले दिन का ट्रायल श्रीनगर से बागवान तक किया गया। जिसमें 2 राफ्ट में 16 लोग और 2 चालक थे। राफ्टिंग कर रही टीम ने 16 किमी का यह सफर ढाई घंण्टें में तय किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page