पौड़ी गढ़वाल : मण्डल मुख्यालय पौड़ी में प्रदेश सरकार के 1 साल पूरे होने पर आज एक साल नई मिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद पौड़ी के प्रभारी मंत्री चंदन रामदास, समेत पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी मौजूद रहे। आयोजित कार्यक्रम के दौरान विकास पुस्तिका का विमोचन प्रभारी मंत्री द्वारा किया गया। जनपद के प्रभारी मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में उत्सव का माहौल है संकल्प से लेकर सिद्धि तक। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचा रही है।
उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री ने भी कई घोषणा की है। जिसको लगातार धरातल पर उतारा जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि नकल अध्यादेश कानून को सरकार की बड़ी उपल्ब्धी बताई। कहा कि इससे नकल माफियाओं पर नकेल कसी जा सकेगी।