पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी जिले के सतपुली क्षेत्र में एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर न्यार नदी में जा गिरा इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया एसडीआरएफ टीम को घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई जिसके बाद स्थानीय लोगो की मदद लेकर एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया और काफी मसक्कत के बाद न्यार नदी के किनारे गिरे दोनो व्यक्तियों को न्यार नदी पार करवाकर बाहर निकाला गया, ये हादसा सतपुली से 2 किलोमीटर आगे हुआ जहां बोलेरो वाहन सड़क से 300 मीटर नीचे न्यार नदी में जा गिरा, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे घायल व्यक्ति को एंबुलेंस से उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है जहां डॉक्टर की टीम घायल व्यक्ति का उपचार कर रही है।