हरिद्वार। नैनीताल हाईकोर्ट की ग्रुप डी परीक्षाओं की जांच भी एसआईटी ने शुरू कर दी है। साल 2020 में 37 पदों के लिए रुड़की स्थित उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने यह परीक्षा कराई थी.. जिसके बाद साल 2021 में सभी 37 अभ्यार्थियों को चयनित कर उन्हे नियुक्तियां भी दे दी गई..लेकिन पटवारी परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच में 2 अभ्यर्थियों के कनेक्शन का मामला सामने आया था… जिसके बाद हाईकोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए ग्रह विभाग को इस परीक्षा की जांच के आदेश दिए थे। ग्रह विभाग के आदेश के बाद पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक की जांच कर रही एसआईटी ने इस परीक्षा की भी जांच शुरू कर दी है। जल्द ही ठोस सबूत मिलने पर मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया जायेगा।