• Sat. Sep 23rd, 2023

The uk pedia

We Belive in Trust 🙏

रेलवे प्रभावितों व रेलवे अधिकारियों के बीच बढ़ रहे गतिरोध का गढ़वाल कमीश्रनर ने लिया संज्ञान, होगी कार्रवाही !

Mar 25, 2023
The Garhwal commissioner took cognizance of the increasing deadlock between railway affected and railway officials
Spread the love

पौड़ी गढ़वाल : ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के तहत हो रहे सुरंग निर्माण में विस्फोटकों के प्रयोग से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। रेलवे प्रभावित परियोजना के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। अब ग्रामीणों व रेल अधिकारियों के बीच बढते विवाद का गढ़वाल कमीश्रनर ने संज्ञान लिया है। उन्होनें बताया कि रेल अधिकारियों को पूर्व में भी निर्देश दिये गये है कि वे सुरक्षा का ध्यान रखकर ही टनल निर्माण का कार्य करवायें, जिससे जन विरोध पैदा न हो। गढवाल कमीश्नर सुशील कुमार ने कहा कि उन्होने जिलाधिकारी को भी निर्देश दिये हैं कि बढते विवाद को अपने स्तर से दोनो पक्षों के ध्यान में रखकर विवाद को सुलझायें।

दरअसल ग्रामीण और रेल अधिकारियों के बीच इस बात को लेकर लगातार विवाद बढ रहा है कि टनल जिन क्षेत्रों में आवासीय भवन के पास से होकर गुजर रही हैं वहॉ टनल निर्माण में बलास्टिंग न किया जाये। जबकि इसके बदले मैनुअली या फिर मशीन के माध्यम से निर्माण कार्य कराया जाये। जिससे कि आवासीय भवनों को कोई नुकसान न हो। गढवाल कमीश्नर ने बताया कि रेलवे अधिकारियों की समीक्षा के साथ निर्माण कार्य की मानिटरिंग भी जिलाधिकारी करें इसके निर्देश दिए गये हैं साथ ही ग्रामीणों व रेलवे के बीच चल रहे गतिरोध का समाधान निकालने की कोशिशे भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page