उधमसिंह नगर : उधम सिंह नगर के गदरपुर में कॉंग्रेसी कार्यकर्ताओं को राहुल गाँधी के पक्ष में प्रदर्शन करना भारी पड़ गया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन इसलिए भारी पड़ा क्योंकि कार्यकर्ताओ ने अपने प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिवार पर छपे पोस्टरों पर कालिक पोत दी। जिसके बाद गदरपुर के खण्ड विकास अधिकारी ने थाना गदरपुर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
आपको बता दें कि देश भर में राहुल गाँधी की सासंद सदस्यता रद करने के बाद से कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रामक दिखाई दें रहें हैं जिसके चलते उधम सिंह नगर के गदरपुर में अपने प्रदर्शन के दौरान चाहरदीवारी के बाहर की ओर सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा सरकारी प्रचार पोस्टरों में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो पर कालिख पोत दी। जिसके बाद विकास खण्ड कार्यालय गदरपुर के परिसर की चार दीवारी में बाहर की और चिपकाये गये फोटो पर कालिख पोत कर सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाया गया है। इसमें कांग्रेस नेता सिद्वार्थ भुसरी, मोहनीश उर्फ मनु चौधरी सहित 7-8 अन्य लोगो के खिलाफ गदरपुर के खंड विकास अधिकारी शेखर जोशी ने मुकदमा दर्ज कराया गया है.. गदरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।