श्रीनगर। नौकरी के लिए घर से निकले 19 वर्षीय युवक का शव सुमाड़ी रोड़ खंण्डाह के पास पेड़ से लटका हुआ मिला है। शव मिलने से क्षेत्र में हडकपं मच गया। प्रथम दृष्टिया पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है, वहीं घटना के अन्य पहलुओं पर भी पुलिस की जॉच जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खिर्सू चौकी पर तैनात कॉस्टेबल राजेंद्र सिंह ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर को फोन के माध्यम से सूचना दी की धारी गाँव पट्टी कटूलस्यू थाना श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल से देवराज सिंह नेगी पुत्र शिव सिंह नेगी द्वारा चौकी में आकर सूचना दी गई कि उनका बेटा आकाश सिंह नेगी उर्फ़ अक्कू उम्र 19 वर्ष नौकरी करने के लिए हरिद्वार जाने के लिए सुबह 8ः30 बजे घर से निकला था। लेकिन वह हरिद्वार नहीं पहुॅचा है, साथ ही जब आकाश से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उसका फोन बंद जा रहा है।
घटना की सूचना पर प्रभारी निरिक्षक रवि सैनी द्वारा तत्काल मोबाइल नंबर की लोकेशन निकलवायी गयीं। जिसकी लोकेशन खंडा पौड़ी सुमाडी रोड श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल आने पुलिस के जवानों द्वारा खोजबीन की गई। लेकिन रात होन व अंधेरे के चलते कोई ठोस सूचना नहीं मिल पाई। जिसके बाद रविवार सुबह के 09.30 बजे के करीब तलाश करने पर आकाश सिंह नेगी उर्फ अक्कू उम्र 19 वर्ष का शव सुमाडी रोड खंडा श्रीनगर के पास जंगल में नायलॉन की रस्सी से पेड़ पर लटका हुआ मिला। जिसका मौके पर परिजनों से शिनाख्त करने के बाद पंचायतनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया। एसएचओ श्रीनगर का कहना है कि प्रथम दृष्टिया आत्महत्या का मामलरा लग रहा है। पुलिस आत्महत्या है या हत्या इसकी जॉच में जुट गई है।