देवप्रयाग। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोताघाटी में एक्सिल टूटने से एक ट्रोला मोड पर फंस गया। जिससे राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। सोमवार सुबह ऋषिकेश से श्रीनंगर की ओर से आ रहा एक ट्रॉला तोता घाटी में उस समय फंस गया जब अचानक उसका एक्सेल टूट गया।
ट्रोला में करीब बीस टन का सामान लदा था। सूचना पर मयफोर्स मौके पहुंचे एसएचओ देवप्रयाग देवराज शर्मा ने ट्रॉला हटाने के लिए ऋषिकेश व श्रीनगर से क्रेन मंगवाई। लगभग दो घण्टे की मशक्कत के बाद सड़क से ट्रॉला राजमार्ग से हटाया गया। जिसके बाद यातायात सुचारु हो सका।