श्रीनगर गढ़वाल। बद्रीनाथ-केदारनाथ यात्रा का मुख्य पड़ाव श्रीनगर गढ़वाल अब सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा। यहॉ बद्रीनाथ राष्टीय राजमार्ग पर कीर्तिनगर से सिरोबगड़ तक लगभग 30 किमी के दायरे में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। श्रीनगर गढ़वाल पहुॅची एसएसपी पौड़ीश्वेता चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत चारधाम यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं। जिससे कि चारधाम यात्रा के दौरान हुडदंग करने वाले यात्रीयों, ओवर स्पीडींग करने वाले पुलिस की नजरों से बच न सके और यात्रा शांतिपूर्ण रूप से संचालित किया जा सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने मंगलवार को श्रीनगर पहुंचकर चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने श्रीनगर कोतवाली, अस्थाई चौकियों, टूरिस्ट पुलिस बूथ, यात्रा रूट और पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होने ही आगामी चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस कर्मियों व स्थानीय लोगों के साथ बैठक ली। साथ ही ट्रेफिंग रूट, बिजला, पानी सहित आदि सुविधाओं के बारे में चर्चा भी गई। कहा कि सड़कों में किए गये अतिक्रमण को लेकर जल्द ही अभियान चलाया जायेगा।

इस मौके पर एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि बद्रीनाथ-केदारनाथ यात्रा का मुख्य पड़ाव श्रीनगर गढ़वाल अब सीसीटीवी कैमरों से लैस होगें। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत चारधाम यात्रा मार्ग पर कीर्तिनगर से सिरोबगड़ तक लगभग 30 किमी के दायरे में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। जिससे कि चारधाम यात्रा के दौरान हुडदंग करने वाले यात्रियों, ओवर स्पीडिंग करने पर नकेल कसी जा सके और यात्रा शांतिपूर्ण रूप से संचालित किया जा सके। बताया कि यात्रा शुरू होने से पहले नगर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लग जायेंगे।