पौड़ी गढ़वाल। कहते हैं अगर इच्छाशक्ति हो तो चांद पर भी घर बनाया जा सकता है। कुछ ऐसी ही सोच के साथ पौड़ी जिले का एक होनहार युवक प्रहलाद नेगी अपने सपनों को उडान देने की कोशिश में जुटा हुआ है।
संसाधनों का आभाव जरूर है, लेकिन हौंसला भरपूर है।
यही कारण है कि बार-बार फेल हो जाने के बावजूद भी प्रहलाद ने हार नहीं मानी और अपने सपने को आकार देने की पूरी तैयारी कर ली है।
दरअसल पौड़ी जिले का प्रहलाद खुद के संसाधनों से हैलीकॉप्टर बनाने के प्रयासों में जुटा हुआ है। जिससे वे अपने सपनो को उडान दे पाये, प्रहलाद 1 साल के भीतर ही हैलीकाप्टर का आधा निर्माण कर चुका है, युवक का दावा है कि उसको अगर सरकार की तरफ से इस निर्माण के लिये आर्थिक मद्द मिल जाये तो वह हैलीकापटर का पूरा निर्माण ढेड साल के अंदर ही पूरा कर देगा।
प्रहलाद ने फिलहाल 150 सीसी के बाईक इंजन को हैलीकापटर में इस्तेमाल किया है, जिसको शुरू करने में पैट्रोल का इस्तमाल किया जा रहा है। हालांकि प्रहलाद ने बताया कि एक हाईटैक इंजन से 1400 आरपीएम से हैलीकॉपटर आसानी से उडान भर लेेगा प्रहलाद खुद की एक मैकेनीक शॉप चलाता है प्रह्नलाद ने कहा कि उसका सपना है कि वह कुछ हटकर निर्माण करें और इसके प्रयासों में वह 1 साल से जुटा हुआ है।
इससे पहले भी प्रहलाद एक इयर परेसर साईकिल का निर्माण कर चुका है और अब हैलीकापटर के निर्माण में जुटा हुआ है लेकिन आर्थिक सहायता न मिलने के कारण फिलहाल प्रहलाद संर्घष कर रहा है।