श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर क्षेत्र में बेतरतीब तरीके से एनएच के किनारों पर वाहनों के पार्क करनें से जाम की समस्या बन रही है। साथ ही दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी बढ़ रही है। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर कीर्तिनगर से लेकर श्रीकोट के बीच एनएच के किनारों पर बने फुटपाथ पर अतिक्रमण होने से लोगों को पैदल चलने में भी दिक्कतें हो रही है। यहॉ फुटपाथ पर दोपहिया या चौपहिया वाहनों को पार्क कर दिया जाता है। जिससे फुटपाथ पूरी तरह ब्लॉक हो जाता है। कई जगहों पर तो एनएच के ऊपर ठेले, फड़ की दुकानों ने भी अतिक्रमण किया हुआ है।

एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे का कहना है कि टैक्सी-मैक्सी कैब को सडक किनारों पर ही खड़े न करने के बजाए चिन्हित पार्किंग में पार्क करने के निर्देश दिए गये हैं। साथ ही टैक्सी स्टेंड पर रोटेशन के माध्यम से गाडियों को लगाने को लेकर चालकों को निर्देशित किया गया है। कहा कि फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर भी अभियान चलाया जायेगा। जो भी व्यक्ति अनावश्यक अपने वाहनों को एनएच के किनारों या फुटपाथ पर पार्क करेगा उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।