रूद्रप्रयाग। मार्च महीनें के अतिंम दिन यानी की आज एक बार फिर केदारनाथ धाम में बर्फबारी शुरू हो गई (Snowfall in Kedarnath) । भारी बर्फबारी के कारण यहॉ केदारनाथ यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियॉ प्रभावित हो रही है। निर्माण कार्य में जुटे हुए मजदूरों को तापमान में गिरावट के चलते कार्य करने में दिक्कतें हो रही है। वहीं मौसम भी अनुकूल बना हुआ। विदित हो कि अप्रैल 25 से केदारनाथ के कपाट खुलने हैं इससे पहले जिला प्रशासन को केदारानाथ यात्रा से सबंधित सभी तैयारियों को दूरूस्त करना है। लेकिन मौसम में हो रहे बदलाव के कारण यह प्रशासन के लिए भी चुनौति बना हुआ है।
ये भी पढ़े – श्रीनगर क्षेत्र में एनएच किनारे व फुटपाथ पर अतिक्रमण, फुटपाथ पर गाडियॉ सड़क पर लोग
बता दें कि बर्फबार से एक बार फिर यात्रा मार्ग को साफ करने में दिक्कतें हो रही हैं। आपको बता दें कि यहॉ ग्लेश्यिर के आने से कई जगहों पर बर्फ के पहाड़ बन गये थे। जिनकों काटकर केदारनाथ धाम के लिए रास्ते का निर्माण किया जा रहा था लेकिन अचानक शुरू हुई बर्फबारी से निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है।