पौड़ी। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट करने के बाद पहाड़ के छात्रों के सामने सबसे बड़ी चुनौति होती है कैरियर का चयन करना। प्रर्याप्त जानकारी के आभाव के कारण पहाड़ के छात्र अपनी क्षमता व शैक्षणिक योग्यता अनुसार यह तय नहीं कर पाता है कि उसे अब करना क्या है। छात्रों के कौशल विकास को बढ़ावा देने व कैरियर के प्रति जागरूक करने को लेकर शिक्षा विभाग कैरियर काउंसलिंग गाइडेंस प्रोग्राम आयोजित कर रहा है। इसी कार्यक्रम की कड़ी में पौड़ी जिले के रा0उ0मा0 विद्यालय भरनौ, थलिसैण में भी कैरियर काउंसलिंग और गाइडेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उफरैखाल के डा0 धर्म पाल सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होनें छात्र-छात्राओं को भविष्य को लेकर मार्गदर्शन किया। साथ ही वें किस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं इसे लेकर भी विस्तृत जानकारी दी। कहा कि वर्तमान समय में यह जरूरी हो गया है कि छात्र शुरूआती दौर से ही अपने कैरियर को लेकर केन्द्रीत होना पड़ेगा। कैरियर संबधित मार्ग दर्शन छात्रों को दिया गया। वहीं आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक स0अ0 विज्ञान, स0अ0 हिन्दी एवं क्रीडा अध्यापिका ने भी छात्र-छात्राओ के बेहतर भविष्य के लिये अभिप्रेरित किया गया।