• Sat. Sep 23rd, 2023

The uk pedia

We Belive in Trust 🙏

प्रजम द्वारा श्रीनगर के रामलीला मैदान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, लक्की ड्रॉ आकर्षण का केन्द्र

Apr 2, 2023
प्रजम द्वारा श्रीनगर के रामलीला मैदान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, लक्की ड्रॉ आकर्षण का केन्द्र
Spread the love

श्रीनगर। प्रगतिशील जन मंच श्रीनगर कीे ओर से रामलीला मैदान श्रीनगर में चल रहें तृतीय महिला जागृति समारोह-2023 के दूसरे दिन मांगल, रंगोली सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल विवि के पूर्व के शिक्षा संकायाध्यक्ष प्रो. एसएस रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रो. रावत ने कहा कि महिला ही समाज की आधार शक्ति है। महिलाओं का देश और समाज की उन्नति में बड़ा योगदान है। कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं होनी चाहिए। इस अवसर पर सुरक्षित स्कूटी चालन प्रतियोगिता व रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता में भी महिलाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि खिलेंद्र चौधरी व भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, उद्योग व्यापार के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, कृष्णानंद मैठाणी, पीबी पाण्डेय, नगमा तौफिक ने कहा कि महिलाओं के अंदर छुपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रजमं की पहल सरहानीय है।

नवांकुर नाट्य संस्था पौड़ी की ओर से नशे के खिलाफ नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने नशे के बुरे परिणामों के बारे में बताया। उन्होंने नाटक के माध्यम से लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की। मौके पर एसआई सुषमा रावत ने महिलाओं को नशे को जड़ से मिटाने में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशे का बढ़ता प्रभाव युवा पीढ़ी के लिए घातक है।

रंगोली प्रतियोगिता में बबीता ने प्रथम, प्रीति ने द्वितीय, गीता ने तृतीय स्थान हासिल किया। 6 से 18 आयु वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में आरना भट्ट ने प्रथम, किरन लिंगवाल ने द्वितीय, काजल एवं आस्था ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि 18 से 40 आयु वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में वंदिता डिमरी ने प्रथम, निकिता जोशी ने द्वितीय और रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक शैलजा डोभाल, उपासना भट्ट, मांगल गीत प्रतियोगिता के निर्णायक प्रिया ठक्कर, पंकज, जगमोहन कंडवाल, सुरक्षित स्कूटी चालन प्रतियोगिता के निर्णायक विपुल चमोली, परमनीत नरूला, मिलंद हटवाल आयोजन समिति की रेखा अग्रवाल, विनोद मैठाणी, मुकेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन सोनाली अग्रवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page