मांगे पूरी न हुई तो होगा बड़ा आंदोलन
सरकार के खिलाफ मुखर हुए पूर्व सैनिक
एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन
श्रीनगर। वन रैंक वन पेंषन की विसंगतियां दूर करने मांग को लेकर कीर्तिनगर में पूर्व सैनिकों ने प्रदर्षन किया। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने एसडीएम कीर्तिनगर के माध्यम से प्रधान मंत्री व रक्षा मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। पूर्व सैनिकों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो पूर्व सैनिकों को बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी केन्द्र सरकार की होगी। यहां कीर्तिनगर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष हिम्मत सिंह नेगी ने कहा कि पूर्व सैनिक लंबे समय से वन रैंक वन पेंषन की तमाम विसंगतियों को दूर करने की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी मांगों की ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने मांगों को लेकर प्रदर्षन भी किया। जिसमें मकान सिंह चौहान, कुंवर सिंह, राजेन्द्र कैतुरा, धाम सिंह बिष्ट, राजेन्द्र प्रसाद टम्टा, यषवंत रौतेला, भगवान सिंह नेगी, राजेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह आदि मौजूद थे।