देवप्रयाग। कीर्तिनगर ब्लॉक के ढूंढप्रयाग में अलकनंदा नदी में शव मिलने से हडकंप मच गया। शव की पहचान राकेश नेगी कांडई गांव पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। मृतक पौड़ी ट्रेजरी कार्यालय में कार्यरत था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कीर्तिनगर पुलिस को ढूंढ प्रयाग में नदी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में डूबे होने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुॅची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने नदी में डूबे व्यक्ति को बाहर निकाला। अज्ञात शव के बारे में जानकारी करने पर मृतक की पहचान राकेश नेगी पुत्र स्व दिलबर सिंह नेगी निवासी काण्डयी जिला पौड़ी के रूप में हुई है। मृतक की उम्र करीब 33 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, बीते 4 अप्रैल को राकेश नेगी ने आत्महत्या कर ली थी। राकेश पौड़ी ट्रेजरी कार्यालय में कार्यरत था. वो पौड़ी के कांडई गांव का रहने वाला था. पुलिस की मानें तो राकेश का स्वास्थ्य अक्सर खराब रहता था. जिससे परेशान होकर राकेश ने खौफनाक कदम उठाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।