चमोली : सरकार और जनप्रतिनिधि विकास के भले ही लाख दावे करते हो, लेकिन दसौली ब्लॉक के पाना गांव के 55 वर्षीय आनंदी देवी को कंधों पर अस्पताल ले जाते हुए इन तस्वीरें ने सरकार के तमाम दाखें की पोल खोल दी है।
विडियो चमोली जिले के दसौली ब्लॉक के पाना गांव का है। यहॉ ग्रामीण आनंदी देवी कि अचानक से तबीयत बिगड़ गई सड़क ना होने के चलते गांव के युवाओं और अन्य लोगों द्वारा बीमार महिला को 8 से 10 किलोमीटर कंधे पर पैदल अस्पताल पहुंचाया गया।
क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं इससे पहले भी कई बार हो चुकी है। यहॉ स्थानीय युवाओं द्वारा गर्भवती महिलाओं, घायलों व बुजुर्ग बीमार लोगों को इसी तरह से कई चुनौतियों का सामना करते हुए अस्पताल पहुंचाया जाता है। सरकार के नुमाइंदे हर बार क्षेत्र के लोगों को आश्वासन देते हैं लेकिन गांव तक सड़क अभी तक भी नहीं पहुंच पाई है। सड़क को लेकर ग्रामीणों द्वारा आंदोलन भी किया गया था लेकिन उसके बावजूद भी आज तक गांव में सड़क नहीं पहुंच पाई है।
सड़क वर्तमान में एक अह्म जरूरत बन गई है। लेकिन आज भी उत्तराखण्ड़ में कई ऐसे ग्रामीण क्षेत्र हैं जो सड़क मार्ग से अछूते हैं। ऐसे में इन गांव के ग्रामीणों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन वर्तमान में सोशल मीडिया के इस दौर में ग्रामीण अपनी दिक्कतों को सोशल मिडिया के जरीए साझाा कर रहे हैं। विडियो देखकर कई बार समस्याओं का समाधान भी हो जा रहा है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या पाना गांव के ग्रामीणों की दर्द भरी यह दास्तान सरकार के मंत्री, अधिकारियों तक पहुॅच पाती है या सोशल मीडिया के गलियारों में ही दम तोड़ देगी।