श्रीनगर गढ़वाल। पौड़ी पुलिस ऑपरेशन मुक्ति के तहत भिक्षा नहीं शिक्षा दो अभियान चला रही है। अभियान के तहत नगर क्षेत्र की अक्षा का सेंट थेरेसा स्कूल में एडमिशन कराया गया। और अक्षा ने पूरी कक्षा में दूसरा स्थान हासिल कर मिशाल पेश की है। वहीं अक्षा की मेहनत व पुलिस के इस तरह के सहयोग से अक्षा के अभिभावक भी खुश नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि अक्षा के माता-पिता के अलग हो जाने के बाद अक्षा अपनी बुआ के पास आग गई थी, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते वह वापस स्कूल में प्रवेश नहीं ले पाई, लेकिन जब ऑपरेशन मुक्ति टीम को इस बात की सूचना मिली तो उन्होनें अक्षा का एडमिशन कराया। अक्षा का सपना है कि वह बड़ी होकर आईएएस बने व देश की सेवा करे।
एसआई कृपाल समेत अन्य लोग भी अक्षा की आर्थिक रूप ये मदद करते हैं। वहीं कान्वेंट स्कूल के प्रबंधकों का कहना है कि जब तक छात्रा स्कूल में पढेगी तब तक उसे मुफ्त में शिक्षा दी जायेगी।
एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे का कहना है कि अभियान के पुलिस जिले के 200 से अधिक गरीब बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करा रही है। ये वें बच्चे हैं जो भिक्षावृत्ती में लिप्त थे या फिर आर्थिक रूप से कमजोर होने के चलते स्कूल नहीं जा पा रहे थे। ऐसे बच्चों को पौड़ी पुलिस शिक्षा विभाग के माध्यम से शिक्षा उपलब्ध करा रही है। कहा कि अक्षा उन सभी के लिए एक मिशाल बनी है।