• Tue. Oct 3rd, 2023

The uk pedia

We Belive in Trust 🙏

सीएम धामी का पौड़ी दौरा, चौबट्टाखाल विधनसभा को दी करोड़ों की सौगात। Pauri tour of CM Dhami, gift of crores given to Chaubattakhal assembly.

Apr 7, 2023
Spread the love

एंकर – आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा दौरे पर रहे, यहां पहुंच सीएम धामी ने विभिन्न 22 विभागीय योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। मुख्य्मंत्री द्वारा यहां 37 करोड़ 20 लाख की योजनाओं का लोकार्पण किया गया। साथ ही विधानसभा के लिए 1 अरब 29 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व भूमि पूजन भी मुख्य्मंत्री द्वारा किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री, चौबट्टाखाल विद्यायक सतपाल महाराज, लैंसडाउन विधायक महंत दलीप रावत मौजूद रहें। इस दौरान 16 विभागों द्वारा स्थानीय ग्रामीणों के लिए स्टॉल भी लगाए गए। सीएम ने यहां विभागीय स्टाल का निरीक्षण करने के बाद, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चौबट्टाखाल में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद सीएम धामी ने जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार के विकास कार्य गिनवाए। सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश की सड़को को गड्ढा मुक्त किया गया है, राज्य आंदोलनकारियों को आरक्षण देने का फैसला धामी सरकार द्वारा लिया गया। कहा कि ग्राम प्रधानों को आपदा निधि के लिए 10 हजार का प्रावधान किया गया है। धार्मिक सर्किटो को विकसित किया गया है। जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में चल रहे लैंड जिहाद पर सरकार शक्त कदम उठाएगी। चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां चाक चौबंद की गई है, यात्रा को लेकर सरकार पूरी तरह तैयार है।

बाइट-1- पुष्कर सिंह धामी, सीएम उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page