• Sat. Sep 23rd, 2023

The uk pedia

We Belive in Trust 🙏

सतपाल महाराज ने की सीडीएस विपिन रावत के नाम पर लैंसडाउन का नाम रखने की मांग, महंत दलीप रावत नहीं रखते इत्तैफाक

Apr 8, 2023
Satpal Maharaj demands to name Lansdowne after CDS Vipin Rawat, Mahant Dalip Rawat does not agree
Spread the love

पौड़ी गढ़वाल। लैंसडाउन का नाम बदलने को लेकर एक बार फिर राजनीति गर्मा गई हैं। जहॉ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शहीद सीडीएस विपिन रावत के नाम पर लैंसडाउन का नाम रखने की मांग की है तो वहीं लैंसडाउन विधायक का कहना है कि कई ओर भी सेनानायक हैं जिनके नाम पर लैंसडाउन का नाम रखा जा सकता है। दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पौड़ी दौरे के दौरान चौबट्टाखाल विधायक व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने लैंसडाउन का नाम शहीद सीडीएस विपिन रावत के नाम पर रखने की मांग की थी। तो वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने भी मंच से अपने संबोधन के दौरान इस बात पर सहमति जताई।

सीएम धामी ने भी इस पर विचार करने की बात कही है, लेकिन लैंसडाउन विधायक महंत दलीप रावत का कहना है कि नाम बदलने को लेकर अभी कंफूयजन है बहुुत से ऐसे सेनानायक हैं जिनके नाम पर लैंसडाउन का नाम रखा जाना चाहिए। जिनमें वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, शहीद गबर सिंह, बलभद्र सिंह समेत कई ऐसे सेनानायक हैं जिनके नाम पर लैंसडाउन का नाम रखा जाना चाहिए। आपको बता दें कि इससे पहले लैंसडाउन का नाम कालू का डांडा रखने को लेकर भी काफी चर्चायें थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page