श्रीनगर। लम्बे समय से 33 केवी हाइटेंशन लाइन को शिफ्ट करने की मांग कर श्रीकोट वासियों को बडी सौगात मिली है। इस मौके पर श्रीकोट वार्ड-2 के नागरिकों द्वारा सुबे के चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए नागरिक अभिनन्दन किया गया। इस दौरान श्रीकोटवासियों ने उनके कार्यों को ऐतिहासिक बताया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आवसीय बस्तीयों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से कभी भी बड़ी दुर्घटना होना का खतरा बना रहता था।
कहा कि उक्त मांग को लेकर श्रीकोटवासियों ने विगत दो दशकों से ज्यादा सघर्ष किया गया था और आज स्वस्थ्य मंत्री के पहल पर लोगों को इस समस्या से निदान मिला है।
इस मौके पर पवित्रा देवी, सुनीता गैरोला, शिक्षक महेश गिरि, हरिशरण जुगराण, महावीर सिंह मल्ल, इंद्रदत्त थपलियाल, आशीष नेगी, आरपी भट्ट, ज्योति चमोली, ललिता भण्डारी, सर्वेश्वरी बिष्ट, चन्द्र कला चमोली, देवकी देवी, आयुष भारद्वाज आदि ने कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया।