रामनगर : एसटीएफ कुमाऊं एवं रामनगर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से टीम बनाकर एक महिला के साथ जमीनी मामले में लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में करीब 1 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गयी है । घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि ग्राम करमपुर छोई निवासी रेशू दानी द्वारा पिछले वर्ष 17 मार्च को ग्राम ढेला बंदोबस्ती रामनगर निवासी बच्चे सिंह के खिलाफ जमीन के मामले में लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था
उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से उक्त आरोपी फरार चल रहा था जिसके खिलाफ एसएसपी नैनीताल द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था उन्होंने बताया कि इस इनामी बदमाश को हल्द्वानी क्षेत्र के कमलुआ गांजा से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमें एनआईएफटी के न्यायालय में चल रहे हैं उसके संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।