श्रीनगर। मातृ सेवा सप्ताह के तहत नगर के अदिति वेडिंग प्वाइंट में झूमेलों एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें नगर क्षेत्र की महिलाओं ने बड़ी संख्यामें पहुंच हिस्सेदारी की। प्रतियोगिता में महिलाओं ने एक से बढ़कर एक झूमेलों नृत्य व पांरपरिक झूमेलों गीतों की प्रस्तुति दर्शकों के बीच रखी। झूमलों प्रतियोगितों में नगर क्षेत्र की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया जबकि रंगोली प्रतियोगिता में 10 टीमों ने हिस्सेदारी की।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य उमा घल्डियाल ने महिलाओं को संबोधित करते हुए झूमेलो नृत्य व महिला सशक्तिकरण की जानकारी दी। इस मौके पर निर्णायक की भूमिका सभासद पूजा गौतम, प्रमिला भंडारी, नगमा तोफिक, अंजना डोभाल, जयंती कुंवर, सुनीता गौरोला, गुड्डी गौराला, राजी पुरी, उमा गुनसोला, ऊशा कंडारी, शांति भट्ट, मोनिका कंडारी आदि ने अदा की। कार्यक्रम के आयोजक गिरीष पैन्यूली ने कहा कि पहाड़ की पौराणिक संस्कृति के संरक्षण व संवर्द्वन के लिए इस तरह के प्रयास किये जा रहे हैं। आने वाले समय में यह प्रतियोगिता बड़े स्तर पर आयोजित की जायेगी।