पौड़ी गढ़वाल : चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्वालु, पर्यटक अब उत्तराखण्ड़ के पारंपरिक अनाजों व स्थानीय उत्पादों का लुत्फ ले सकते हैं। इसके लिए चारधाम यात्रा के सभी रूटों पर स्थानीय मोटे अनाज तथा उससे तैयार उत्पादों के विक्रय केन्द्र खोला जायेगा। 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो जायेगी। ऐसे में सरकार व प्रशासन यात्रा तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। पौड़ी मुख्यालय में गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने चारधाम यात्रा को लेकर विभागों की बैठक ली।
इस दौरान उन्होनें चारधाम यात्रा को लेकर कई अह्म दिशा निर्देश भी दिए। उन्होनें पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि चारधाम यात्रा में चलने वाले घोड़े-खच्चरों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण करने व टैस्टिंग तॉच रिर्पोट नेगेटिव आने पर ली यात्रा की अनुमति दी जाये। साथ ही उन्होनें बताया कि चारधाम यात्रा रूट पर स्थानीय उत्पादों व मोटा अनाजो के विपणन केन्द्र खोले जायेंगे। यहॉ से देश-विदेश से आने वाले श्रद्वालु व यात्री उत्तराखण्ड़ के पारंपरिक उत्पादों का लाभ ले पायेंगे व स्थानीय लोगों की आर्थिकी भी बढ़ेगी।