श्रीनगर। सिद्धपीठ धारी देवी के मुख्य गेट के भीतर सैलून की दुकान खोलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कडा रोष व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन से मंदिर परिसर के अंदर चल रही नाई की दुकान को हटाने की मांग की। साथ ही स्थानीय लोगों से अपील करते हुए धार्मिक स्थानों पर इस प्रकार की दुकानों के खुलवाने की अपील की।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत ने बाताया की सिद्धपीठ मां धारी देवी मंदिर परिसर के मुख्य गेट के करीब 10 मी. की दूरी पर सैलून की दुकान खोली गयी है, जो कि धार्मिक भावनाओं को भडकाने जैसा है। उन्होंने शासन-प्रशासन से तीन दिनों की भीतर दुकान को खाली करवाने की मांग की है। वहीं गुरूवार को इस मामले को लेकर सीओं श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल ने बैठक कर धारी देवी मंदिर के मुख्य गेट पर संचालित हो रहे सैलून को जल्द हटाने की बाथ कही। इस मौके पर उद्योग व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, गिरीश पैन्यूली, दिनेश रूडोला, हरी सिंह बिष्ट, अमित जुगरान सहित आदि मौजूद थे।