पौड़ी गढ़वाल । पौड़ी में वन विभाग कर्मचारियों की आवासीय कॉलोनी बडे खतरे की जद में हैं। यहां भूधसाव होने से कई सरकारी आवासों में दरारे पड चुकी है जबकि आवासीय भवन जिस जमीन में टिके हुए हैैंं वह जमीन ही अब धसने लगी है। ऐसे में इन सरकारी आवासों में रह रहे वन विभाग कर्मचारी और उनके परिजनों को हर रोज डर के साये में जीवन यापन करना पड रहा है। वन विभाग कार्मिको के परिजन बताते हैं कि उनको आंवटित हुए भवनों में दराने उस वक्त से पडने लगी जब से आवासीय भवनों के नीचे निर्माणाधीन राजकीय पॉलीटैकनिक का निर्माण होने लगा।
इस निर्माण के दौरान भूमि कटान का कार्य किया गया जिसके बाद से ही सरकारी आवासीय भवनों में दरारे पडने लगी और जमीन धीरे-धीरे धसने लगी है। मौजूदा हालात ये है कि जमीन काफी धस चुकी है, वहीं कई दफा भूकंप के झटके महसूस होने पर आवासीय कलोनी में रह रहे डरे सहमे लोग अपने मकानों से बाहर निकल जाया करते है ताकि कोई जनहानि न हो यहां रह रहे लोग बताते है कि उनके आवासीय भवनों और जमीन की मरम्मत जल्द न हुई तो कोई बडा हादसा यहां किसी भी वक्त घटित हो सकता है। वहीं जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए बताया कि वे इंजीनियर की एक टीम आवासीय भवनों का निरीक्षण करने के लिये भेजेंगे साथ ही डीएफओ से भी आवासीय भवनों की स्थिति की रिर्पाेट मांगेगे।