श्रीनगर गढ़वाल। 22 अप्रैल से होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, लेकिन अभी भी कई चुनौतियॉ प्रशासन के सामने हैं। जिनमें जाम, अतिक्रमण की समस्या मुख्य है। चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव श्रीनगर गढ़वाल में प्रतिदिन हजारों की संख्या में बद्री-केदार दर्शन करने वाले यात्री पहुॅचते हैं। ऐसे में नगर क्षेत्र में जाम की समस्या बन जाती है। साथ ही यहॉ पार्किग न होने के चलते वाहनों को खड़ा करने में भी दिक्कतों का समाना करना पड़ता है। आलम यह है कि एनएच पर ही बेतरतीब तरीके सी वाहनों को पार्क किया जाता है। जिससे जाम की समस्या बनने के साथ ही दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी बढ़ जाती है।
एसडीएम श्रीनगर समेत कोतवाली प्रभारी, एनएच विभाग के अधिकारियों ने व्यापारियों, होटल संचालकों व टैक्सी-मैक्सी चालकों के साथ बैठक कर इन समस्याओं से निपटने के लिए सुझाव भी मांगे। एसडीएम श्रीनगर ने बताया कि चारधाम यात्रा के दृष्टिगत श्रीनगर गढ़वाल में चार बड़ी पार्किंग व कई छोटी पार्किंग स्थलों को चिन्हित किया गया है। बताया कि एनआईटी ग्राउंड, आवास विकास की जमीन, उद्यान विभाग के समीप व नगर निगम कार्यालय के समीप पार्किंग के लिए भूमि चिन्हित की गई है। इसके अलावा एनएच पर वाहन खड़े न रहे इसके लिए पुलिस प्रशासन को भी निर्देश दिए गये हैं। साथ ही ऋषिकेश से ऊपर की ओर आने वाले यात्रियों की सघन चेकिंग भी की जायेगी जिससे की कोई उपद्रवी तत्व यहॉ न पहुॅच सके।