गौचर। स्वाती चार दिन से गायब है परिवार वाले पुलिस थाने के चक्कर काट रहे हैं, ससुराल वालों का कहना है कि स्वाती ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, बेटी की गुमशुदगी की रिर्पाेट दर्ज कराई है लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
दरअसल पूरा मामला चमोली जिले के गौचर क्षेत्र का है। यहॉ के बमोथ गांव में गवाणा गांव खिर्सू पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली स्वाती की करीब 6 साल पहले शादी हुई थी। स्वाती के दो मासूम बच्चे भी है। बीते 16 अप्रैल को अचानक स्वाती के परिजनों को ससुराल से फोन आता है, और सूचना दी जाती है कि आपकी बेटी ने नदी में कूद मारकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद परिजन सदमें में आ जाते हैं, परिजनों को शक होता है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है तो वें गौचर चौकी में 17 अप्रैल को गुमशुदगी व स्वाती की हत्या का अंदेशा जताकर रिर्पाेट दर्ज करवाते हैं, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।
स्वाती के पिता धनीराम कपरूवाण का कहना है कि उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान किया जाता था। कहा कि आखरी बार 16 तारीख की रात को करीब 8 बजे उन्हें स्वाती का फोन आया। उसने अपनी मॉ से भी बात की, इस दौरान स्वाती ने कहा कि मॉ मेरे इस बार 1 क्विंटल गेहूॅ व जौ हुई है। उसके बाद रात में ऐसा क्या हुआ कि सुबह से ही स्वाती गायब हो गई इसका उन्हें कोई अंदेशा नहीं है।
धनीराम बतातें है कि ससुराल वाले लगातार दहेज को लेकर बेटी को परेशान करते थे, स्वाती का पति शराब का आदी है ओर शराब पीकर अक्सर उनकी बेटी से मारपीट भी करता था। बताया कि हाल ही में उन्होनें 50 हजार का चेक भी स्वाती के पति को दिया था।
स्वाती के भाई शुभम कपरूवाण बताते हैं कि उनकी बहन आत्महत्या नहीं कर सकती है, वह अपने बच्चों से बहुत प्यार करती थी वह उनके साथ जिंदगी जीना चाहती थी। बच्चों की बेहतर परवरिश करना चाहती थी। शुभम अंदेशा जताते है कि स्वाती के ससुराल वालों द्वारा उसकी हत्या कर दी गई होगी और अब नदी में कूद मारकर आत्महत्या की झूठी कहानी बना रहे हैं। उन्होनें पुलिस से जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने व स्वाती की खोजबीन करने की मांग की है।
वहीं गौचर पुलिस मामले की जॉच में जुटी हुई है।