उत्तरकाशी। गंगोत्री धाम के कपाट 21 अप्रैल को खुलने है, इससे एक दिन पहले गंगोत्री धाम में बर्फबारी जारी है और एक से दो फीट की बर्फ जम चुकी है। कपाट खुलने के लिए जहां धाम में तैयारियां जोरो पर हैं वहीं मौसम में आये अचानक बदलाव से धाम बर्फ की चादर में लिपट चुका है। यहां पिछले दो दिन से बर्फबारी हो रही है जिससे तैयारियों में खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। धाम में आवाजही में भी दिक्कत हो रही है वहीं व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान के लिए समय पर सामान नही मिल पा रहा है।
गंगोत्री धाम से शुरू होने वाली गोमुख यात्रा के लिए भी वन विभाग की तैयारियां दुरस्त हो चुकी है, हालाकि अभी बर्फबारी को देखते हुए पर्यटकों को गौमुख यात्रा में दिक्कतें उठानी पड़ सकती है।
वन विभाग के दरोगा राजवीर सिंह रावत ने बताया कि धाम में अभी भी बर्फबारी जारी है जो एक-दो दिन और हो सकती है। वहीं वन विभाग अपने कार्यक्षेत्र में मुस्तैद है। राम मन्दिर कनखू आश्रम के संरक्षक स्वामी रामकिशन महाराज ने बताया कि धाम में मौसम में अचानक परिवर्तन के पीछे ग्लोबल वार्मिंग का असर साफ दिख रहा है। जहां फरवरी-मार्च में गर्मी का एहसास हो रहा था और धाम में बर्फ पूरी तरह पिघल चुकी थी। वहीं इस तरह अप्रैल में भारी बर्फबारी होना मौसम-चक्र के हिसाब से बिल्कुल सही नही हैं। बहरहाल 21 अप्रैल को धाम के कपाट खुलने हैं और बर्फबारी अभी भी जारी है।