श्रीनगर गढ़वाल : आज देशभर में ईद उल फितर Eid-Ul-Fitar यानी रमजान का त्यौहार बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया गया। उत्तराखण्ड़ के श्रीनगर गढ़वाल में भी मुस्लिम समुदाय में ईद को लेकर खासा उत्साह देखा गया। यहॉ हजारों की संख्या में मुस्लिमों ने ईदगाह में एकत्र होकर सुबह की नमाज अदा की। इसके बाद गले लगकर सभी को ईद की शुभकामनाएं भी दी।
इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि वें कामना करते हैं कि देश में हिन्दु-मुस्लिम भाई चारा बना रहे। कहा कि राजनीतिक इच्छा पूरी करने के लिए देश व प्रदेश में हिन्दू मुस्लिम को लेकर फूट डालने की कोशिशें की जा रही हैं। लेकिन वें यही कामना करते हैं कि देश में अमन कायम रहे। सभी आपस में मोहब्बत भाईचारे के साथ रहे। इस दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए जगह जगह पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है।