रूद्रप्रयाग। बाबा केदार के कपाट 25 अप्रैल को खोले जायेंगे। लेकिन उससे पूर्व केदारनाथ धाम से एक दुखद खबर सामने आ रही है।
दरअसल यहॉ हेलीकाप्टर की चपेट में आने से एक अधिकारी की मौत हो गई है। हादसे के बाद से ही धाम में सन्नाटा पसरा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हेलीकाप्टर के पिछले हिस्से में मौजूद पंखे की चपेट में आ जाने से यूकाडा के फाइनेंशियल मैनेजर की मौत हो गई है। घटना आज दोपहर 2 बजकर 15 मिनट की बताई जा रही है। मौके पर जिला पुलिस प्रशासन और पुलिस की टीम पहुॅच चुकी है। पुलिस के जवानों ने शव को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि क्रेस्टल एविएशन कम्पनी का यह हैलीकाप्टर था और अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है कि आखिर कैसे युकाडा का अधिकारी पंखे की चपेट में आया।