• Thu. Oct 5th, 2023

The uk pedia

We Belive in Trust 🙏

श्रीनगर गढ़वाल में अनोखा शिव समर्पण समारोह, 15 बहनों ने भगवान शिव से की शादी, परिजन समेत हजारों की संख्या में रहे लोग मौजूद

Apr 23, 2023
श्रीनगर गढ़वाल में अनोखा शिव समर्पण समारोह, 15 बहनों ने भगवान शिव से की शादी, परिजन समेत हजारों की संख्या में रहे लोग मौजूद
Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। शिव से विवाह कर आज 15 बहनों ने बह्माचार्य अपना लिया है। ये सभी अब सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करेंगी व अपना जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित करेंगी। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वारीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में श्रीनगर में शिव समर्पण समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के चिकित्सा, शिक्षा स्वास्थय मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने शिरकत की।

इस दौरान राजयोगी ब्र0कु0 डॉ मृत्युंजय, डॉ उषा दीदी समेत देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत, पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी भी मौजूद रहे। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान माउंट आबू से आई प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वारीय विश्वविद्यालय की वक्ता ऊषा दीदी ने संबोधित करते हुए कहा कि मन की शांति सबसे बड़ी शांति है। कहा कि इंसान को अपने अह्म को त्यागना चाहिए जब तक मनुष्य अह्म को नहीं त्याग सकता तब तक वह पूर्ण रूप से समर्पित नहीं हो सकता है।

भगवान शिव से विवाह करने के लिए जाती हुई ब्रह्मकुमारी
भगवान शिव से विवाह करने के लिए जाती हुई ब्रह्मकुमारी

आयोजित शिव समर्पण समारोह के दौरान प्रदेश व देश के विभिन्न राज्यों की 15 लड़कियों ने शिवलिंग से विवाह कर अपना जीवन ब्रह्चार्य के लिए समर्पित किया। इस दौरान बारात का भी आयोजन किया गया, जिसके तहत इन 15 बहनों को ढोल , बैंड बाजों के साथ कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। यहॉ शिव लिंग के सात फेरे लेने व जयमाला पहनने के बाद ये सभी ब्रह्मकुामरी बनीं। इस दौरान इन सभी के परिजन भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। परिजनों ने भी नम आखों से अपनी बेटियों को विदाई दी व नये जीवन की शुभकामनाएं भी दी। आयोजित शि समर्पण समारोह के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा दादी मनोहरइंद्रा राजयोग भवन का उद्घाटन किया गया। बता दें कि यह भवन ब्रहम्कुमारियों के रहने के लिए बनाया गया है। डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि प्रजापिता ब्रह्मकुमारी प्रदेश व देश में समाजसेवा के लिए बेहतर कार्य कर रही है। कहा कि उत्तराखण्ड़ सरकार, बह्रमकुमारी विवि के साथ नशा मुक्ति को लेकर एक एमओयू भी साईन करेगा। जिसके तहत बड़ा अभियान चलाया जायेगा।

ब्रह्मचार्य जीवन जीनें वाली ब्रहमकुमारी नेहा, ज्योति, रवीना, पूनम, ज्योति, प्रियंका, दमयन्ति, नीशु, किरण, शिवानी, नीरू, सपना, सुभद्रा, रूबी, और सुनीता ने आज भगवान शिव को आराध्य मानकर शादी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page