श्रीनगर गढ़वाल। कश्रीनगर गढ़वाल। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने हैं, लेकिन इससे पहले मौसम विभाग द्वारा बारिश व बर्फबारी का अलर्ट प्रशाशन व सरकार के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। ऐसे में चारधाम यात्रियों को जगह जगह पर रोका जा रहा है, बद्रीनाथ केदारनाथ धाम की ओर जाने वाले यात्रियों को श्रीनगर गढ़वाल मैं रोका जा रहा है।
यहां एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देश के बाद जगह जगह चेक पोस्ट बनाकर यात्रियों को रोका जा रहा है, साथ ही उनकी सघन चेकिंग भी को जा रही है।
जिन यात्रियों द्वारा यात्रा का ऑनलाइन पंजीकरण व होटल की बुकिंग की गई है उन्हे श्रीनगर से आगे चमोली रुद्रप्रयाग की ओर भेजा जा रहा है, लेकिन जिन यात्रियों के पास न तो यात्रा पंजीकरण है और न ही होटल बुकिंग की गई है तो उन्हें श्रीनगर में ही रोका जा रहा है, साथ ही अपील की जा रही है कि मौसम खुलने तक वे यही रुके।
यात्रियों का कहना है कि उन्हें ऑनलाइन होटल बुकिंग करने की कोई जानकारी नहीं थी, कई यात्रियों का कहना है कि वे गाड़ी बुक करके लाए है, ऐसे में अगर उन्हें श्रीनगर में ही रोका गया तो उन्हें बुकिंग के अतिरिक्त पैसे देने होंगे। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि जिन यात्रियों की गौरीकुंड या अन्य जगह रहने की व्यवस्था है बुकिंग की गई है उन्हे आगे जाने दिया जा रहा है लेकिन जिनके पास प्री बुकिंग नहीं है उन्हे श्रीनगर में ही रोका जा रहा है क्योंकि केदार धाम में बर्फबारी का अलर्ट है, ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिगत जो फैसला लिया गया है।
जिन यात्रियों को श्रीनगर गढ़वाल में रोका गया है उनके रूकनें के लिए पूरी व्यवस्थायें की गई हैं। साथ ही वाहनों के पार्किंग के लिए नगर क्षेत्र में चार बड़ी पार्किंग बनाई गई है। सीओ श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल ने बताया कि श्रीनगर में 2 हजार से ज्यादा यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था है।