श्रीनगर गढ़वाल। चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट हैं। कल केदारनाथ धाम के कपाट खुलने हैं, लेकिन इससे पहले बारिश व बर्फबारी के अलर्ट ने बाबा केदार के भक्तों की मुश्किलें बढ़ा दी है। गढ़वाल कमीश्रनर सुशील कुमार श्रीनगर गढ़वाल पहुॅचे। यहॉ उन्होनें सीओ कार्यालय में कुछ समय बिताने के बाद केदारनाथ की ओर रवाना हुए। इस दौरान डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नगण्याल भी मौजूद रहे।
गढ़वाल कमीश्रनर सुशील कुमार ने बताया कि मौसम को देखते हुए जगह-जगह यात्रीयों को रूकवाया गया है। वहीं गढ़वाल कमीश्रनर का भी मानना है कि बारिश बर्फबारी के कारण यात्रा प्रभावित हो रही है कहा कि केदारनाथ में आवासीय सुविधाएं बढ़ाई गई थी लेकिन बर्फबारी के कारण यहॉ निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है। साथ ही बताया कि कल केदारनाथ के कपाट विधिवत खोले जायेंगे, कहा कि समीति मात्रा में यात्रा करने को लेकर यात्रीयों से आग्रह किया जा रहा है। उन्होनें मौसम को ध्यान में रखकर यात्रा करने की अपील की।