श्रीनगर। कीर्तिनगर के पुराने मोटरपुल पर से एक अज्ञात व्यक्ति ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने अलकनंदा में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। कीर्तिनगर कोतवाली के एसएसआई धनराज बिष्ट ने बताया कि कीर्तिनगर निवासी उज्ज्वला और जितेंद्र चौहान ने पुलिस को एक सूचना दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि अलकनंदा नदी में बड़ी तेज आवाज आई। उन्हें आशंका है कि कीर्तिनगर मोटर पुल से कोई शख्स कूदा है। उन्हें शख्स के हाथ भी नदी में दिखाई दिए थे, लेकिन नदी का बहाव तेज होने की वजह से थोड़ी देर में शख्स आंखों से ओझल हो गया। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना श्रीनगर कोतवाली दी गई। जिसपर श्रीनगर कोतवाली प्रभारी रवि सैनी ने पुलिस फोर्स के साथ एसडीआरएफ की टीम को रवाना किया। श्रीनगर और कीर्तिनगर पुलिस संयुक्त रूप से सर्च आपरेशन चला रही है।