बागेश्वर। कहते है ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ के देता है। इन दिनों क्रिकेट प्रेमियों का त्यौहार चल रहा है यानी कि आईपीएल। और इसकी के साथ कई युवाओं का करोड़पति बनने का सपना भी।
आखिर जब 49 रूपयें में करोड़पति बनने के चांस हैं तो क्यूं न इस अवसर को ले लिया जाये। क्या पता किस्मत खुल जाये और बनाई गई टीम न0 1 रैंक पर आ जाये। कुछ ऐसा ही हुआ उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के सिमगड़ी गांव निवासी दीपक राठौर के साथ। दीपक ने इलेवन सर्किल फेंटेसी लीग पर अपनी टीम बनाकर 52 लाख 50 हजार जीते हैं।
दरअसल दीपक इससे पहले भी कई बार इन फेंटेसी एप् पर टीम बनाकर लखपति या करोड़पति के सपने देखता था, लेकिन कई बार तो मैच खत्म होने तो एंट्री भी वापस आने की संभावनाएं नहीं रहती थी। लेकिन दीपक ने हार नहीं मानी रोज टीम बनाता चले गया। दीपक ने चेन्नई और हैदराबाद के बीच हुए आईपीएल मैच में टीम बनाई। कुछ देर मैच भी देखा लेकिन फिर सौ गया। दीपक को शायद यह मालूम नहीं था कि आज उसने जो टीम बनाई है वह टीम उसे लखपति बनायेगी। दीपक जब सुबह उठा और उसने फेंटेसी एप् खोला तो जो उसने देखा देख दीपक के पैरों तले जमीन खिसक गई। कुछ सेकेंड के लिए दीपक को खुद पर ही भरोसा नहीं हुआ। नहंी लेकिन ये हकीकत था दीपक 52 लाख 50 हजार रुपए जीत चुका था। इसके बाद दीपक ने अपने परिजनों व गांव वालों को इस बात की जानकारी दी। अब ग्रामीण भी दीपक को लखपति बनने पर बधाईयॉ दे रहे हैं।