कीर्तिनगर। कीर्तिनगर विकासखंड के बागसैंण सिल्काखाल में बहुउद्देशीय शिविर एवं कृषि विकास मेला आयोजित किया गया। इस मौके पर विधायक विनोद कंडारी ने गोनीखाल और नागराजा धार इंटर कॉलेज को एक-एक लाख दिए जाने की घोषणा की गई। कहा कि अगली बार इस मेले को और भव्य रूप दिया जाएगा। साथ ही सतीश बलूनी के सौजन्य से दो स्कूलों के बच्चों को ड्रेस वितरित की गई।
इस मौके पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 105 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई। साथ ही 6 दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं 6 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। पशुपालन विभाग द्वारा 30 से अधिक पशुओं हेतु दवा वितरित, कृषि विभाग द्वारा 15 पीएम किसान सम्मान निधि प्रकरणों का निवारण एवं कृषि यंत्र वितरित, उद्यान विभाग द्वारा 8 किसानों को दवा/बीज वितरण, आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 16 पंजीकरण कर दवा वितरित, समाज कल्याण विभाग द्वारा 4 लोगों को पेंशन के आवेदन पत्र वितरित, पंचायती राज विभाग एवं ग्राम्य विकास द्वारा 15 परिवार रजिस्टर की नकल, 4 जन्म प्रमाण पत्र, 1 मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। वहीं रामचन्द्रा ओरो डेंटल द्वारा 15 लोगों का पंजीकरण कर दंत परीक्षण किया गया।

मौके पर लोगों ने गोनी-कांडी एराड़ी मोटर मार्ग को खोलने, चोन्नी से तौड़ा थौलियाणा-तेगड़ मोटर मार्ग निर्माण, रिंगोली लोस्तु-बडियारगढ संकरी सड़क का चौड़ीकरण, ग्राम सभा कफना की सड़क को उप ग्राम सभा पोखरी से जोड़ने की मांग एवं ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन हेतु अधिगृहित आवासीय भवन का प्रतिकर भुगतान दिये जाने की मांग की। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल सुनील कुमार, उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर सोनिया पंत, नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्तिनगर कैलाशी देवी जाखी आदि अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।